Wednesday, June 9, 2021

RTE Madhya pradesh Admission form 2021

 राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बताया गया कि प्रदेश के समस्त अशासकीय विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार  अधिनियम के अंतर्गत वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रवेश सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया 10 June 2021 to 30 june 2021 आप सभी विभाग की वेबसाइट RTE Portel पर जाकर आपके संबंधित  क्षेत्र में अशासकीय स्कूलों मैं प्रवेश के लिए रिक्त सीटों के बारे में जानकारी 03-06-2021 से प्रदर्शित की जा रही है जिसे आप सभी देख सकते हैं यदि आप किसी अशासकीय संस्था के संचालक हैं  और आपने सत्र 20-21 की अपने पोर्टल पर लॉगइन करके 25% कम से कम सीट आरक्षित नहीं की है तो उसे पूर्ण करके डाटा को लॉक करें करें अन्यथा आपकी संस्था  में आरटीई के अंतर्गत  प्रवेश में  कठिनाई उत्पन्न हो सकती है

 आवश्यक सूचना इस वर्ष संबंधित पात्र श्रेणियों के अतिरिक्त वे सभी विद्यार्थी भी इस प्रवेश प्रक्रिया में पात्र होंगे जिनके परिजनों की मृत्यु कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है


Wednesday, June 2, 2021

SSD SOLID STATE DRIVE & HARD DISK (SSD VS HDD)एसएसडी , हार्ड डिस्क

  आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में जो हमारे आज के आधुनिक युग में सबसे अधिक सहायक है कार्य को संपूर्ण गति के साथ करने में एसएसडी सॉलि़ड स्टेट ड्राइव यह एक  ड्राइव है जो हार्ड डिस्क की जगह या हार्ड डिस्क के साथ एक स्टोरेज डिवाइस के रूप में कार्य करता है एसएसडी यह हार्ड डिस्क की ही एक  modern aur updated वर्जन है जिसे उपयोग करने के दौरान कंप्यूटर की स्पीड हर फाइल को प्रोसेस करने में बहुत ही तेज हो जाती है हमारे कंप्यूटर को स्टार्ट होने में 3 सेकंड ही लगते हैं आज हम ट्रांजिस्टर  से बनी एसएसडी के बारे में कुछ आधारों पर हार्ड डिस्क एवं एसएसडी की  तुलनात्मक अध्ययन करेंगे


HARD DISK( HDD) V/S SOLID STATE DRIVE ( SSD )

(1)  हार्ड डिस्क की मेमोरी में डिस्क कैसेट के आकार का होता है जिसे एक राइटर रीड करता है और कैसेट के आकार की डिस्क उस राइटर के रीड करने के दौरान घूमती है इस घूमने की प्रक्रिया में हमारा समय अधिक लगता है जबकि SSD   मैं Integrated circuit and transistor होते हैं जिन्हें घूमने  की आवश्यकता नहीं पड़ती है अतः वह जल्दी परिणाम दिखाते हैं




अतः इस बिंदु पर हम कह सकते हैं कि हार्ड डिस्क की अपेक्षा एसएसडी ही बेहतर होगी!

 हार्ड डिस्क के अंदर ट्रांजिस्टर ना होकर डिस्क होती है जिसके कारण मेमरी की प्रोसेसिंग जल्दी हो पाना संभव नहीं होता पाती है Computer को स्टार्ट होने में अधिक समय लगता है  एसएसडी में Computer को स्टार्ट होने में कम समय लगता है अधिकतम 4 सेकंड इसका मुख्य कारण है एसएसडी की क्षमता!


 हार्ड डिस्क के उपयोग के दौरान किसी भी प्रोग्राम को शुरू करने या किसी भी फाइल को सर्च करने में अधिक समय लगता है लेकिन एसएसडी उसी प्रोग्राम को बिना समय लिए प्रदर्शित करती है फाइल ट्रांसफर करने के दौरान RAM की फ्रीक्वेंसी को भी मैनेज करती है

  काफी बड़े आकार की फाइलों जिनमें ग्राफिक डिजाइनिंग फाइलें मुख्य हैं उन्हें ओपन करने में अधिक समय लगाती हैं या नॉट रेस्पॉन्डिंग का विंडो शो करती है solid state drive SSD मैं बड़ी से बड़ी साइज के फाइल्स को जब किसी प्रोग्राम में ओपन किया जाता है तो उनमें नॉट रेस्पॉन्डिंग या स्टॉप्ड वर्किंग का कोई error नहीं आता

  हार्ड डिस्क की तुलना में एसएसडी काफी महंगी  होती है लेकिन क्षमता के आधार पर सॉलि़ड स्टेट ड्राइव एसएसडी हमारे समय, हमारे डाटा की परमानेंसी एवं डेटा की सुरक्षा के लिए काफी सहायक है

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह सलाह भी दी जाती है की कभी भी कोई कंप्यूटर खरीदते समय आपको सबसे पहले एसएसडी सॉलि़ड स्टेट ड्राइव वाले कंप्यूटर को ही प्राथमिकता देनी चाहिए यह आपको आगे काफी लाभ पहुंचाती है

और भी ऐसी जानकारी के लिए हमें कमेंट में जरूर बताए