Showing posts with label What is the proxy server in hindi Proxy server list. Show all posts
Showing posts with label What is the proxy server in hindi Proxy server list. Show all posts

Friday, May 28, 2021

Proxy Server the method of data and Computer Protection प्रोक्सी सर्वर डाटा और कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण

   प्रिय  पाठकों आज हम एक नया विषय लेकर के आए हैं जो इस आधुनिक युग में हमारे वर्चुअल डाटा को सुरक्षित रखने एवं हमारी पहचान को इंटरनेट जैसी अनंत दुनिया से सुरक्षित रखने में हमारी मदद करती है,  एक ऐसी मशीन जिसका नाम प्रोक्सी सर्वर (Proxy Server) है

 क्योंकि हमारे कंप्यूटर किसी और Computer द्वारा छतिग्रस्त  तभी हो सकते हैं जब उन्हें इंटरनेट से  जोड़ा जाता है!



 यह एक ऐसी मशीन है जो कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच एक माध्यम का कार्य करती है इस मशीन का सीधा कनेक्शन आपके इंटरनेट के Head Lan कनेक्शन से जुड़ा हुआ होता है  जिससे पहले इंटरनेट आपके प्रोक्सी सर्वर मशीन में आता है फिर proxy server  से आपके कंप्यूटर में आता है  इसे अच्छी तरह से समझने के लिए हम कुछ बिंदुओं पर बात करते हैं!

 यह मशीन आकार में रेफ्रिजरेटर अथवा इससे बड़े तरीके से बनाई जाती जिसमें लेन कनेक्शन के बहुत सारे पोर्ट्स दिए होते हैं पावर एवं बहुत सारे सिग्नल लाइट लगाए जाते हैं


(1)  proxy-server मुख्य के कार्य

(2)  यह कार्य कैसे करता है

(3)  इसका महत्व और क्या क्या उपयोगिता है

(4)  अधिकतर इसका उपयोग कहां किया जाता है


1.proxy-server मुख्य कार्य

 प्रोक्सी सर्वर का मुख्य कार्य  आपके कंप्यूटर के इंटरनेट प्रोटोकोल अथवा आईपी ऐड्रेस की पहचान को गुप्त रखने के लिए है क्योंकि आपके कंप्यूटर का आईपी ऐड्रेस ही किसी  भी हैकर को आपके कंप्यूटर को एक्सेस करने के लिए एकमात्र माध्यम है !


2. यह कार्य कैसे करता है:-

  प्रोक्सी सर्वर आपके इंटरनेट के मुख्य कनेक्शन से लेन केबल के माध्यम से जुड़ा हुआ होता है जो Computer और इंटरनेट सर्च इंजन की बीच में एक माध्यम का कार्य करता है कुछ ऐसे कि जैसे आप कोई भी जानकारी अपने कंप्यूटर से सर्च करते हैं तो उस सर्च इंजन के कीवर्ड्स पहले प्रोक्सी सर्वर को सिग्नल भेजेंगे प्रोक्सी सर्वर अपने आईपी ऐड्रेस से आपके उन रिजल्ट्स को जो आपने सर्च किए हैं उसे इंटरनेट से प्राप्त करके आपके कंप्यूटर तक पहुंचाएगा अतः प्रोक्सी सर्वर जब नहीं होता है तब आपका कंप्यूटर इंटरनेट से सीधा सर्च इंजन से जुड़कर कोई भी सर्च करके परिणाम प्राप्त करता है लेकिन प्रोक्सी सर्वर मशीन होने पर ऐसा नहीं होता है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें एक इंटरनेट के मुख्य कनेक्शन से एक  एक प्रोक्सी सर्वर मशीन से कई सारे कंप्यूटर ko कनेक्ट किया जा सकता है और सभी कंप्यूटर जितने उस प्रोक्सी सर्वर की मशीन से जुड़े हुए हैं उनके आपस में डाटा की शेयरिंग को वर्चुअल तरीके से आईपी एड्रेस में किया जा सकता है!

 3. इसका महत्व और क्या क्या उपयोगिता है

 प्रोक्सी सर्वर की मशीन बहुत ही उपयोगी एवं हमारे इस युग में डाटा के बचाव एवं धोखाधड़ी से मुक्त करने वाले एक बहुत ही अच्छा माध्यम है  इसका महत्व सबसे अधिक इसलिए है क्योंकि यह बड़ी बड़ी संस्थाओं का जिनका डाटा ही बहुत महत्वपूर्ण है उनके कंप्यूटर की मुख्य आईपी एड्रेस को सुरक्षित रख कर के उनके डाटा को पूरी तरीके से सुरक्षित रखती है उनके सिस्टम को हैक करना किसी तरीके से  बड़े से बड़े हैकर्स के लिए आसान नहीं होगा दूसरी सबसे बड़ी उपयोगिता इसकी यह है कि यह आपके द्वारा सर्च किए हुए परिणाम के लिए इंटरनेट को आपके कंप्यूटर का आईपी ऐड्रेस न देकर मशीन अपना स्वयं का आईपी एड्रेस दे कर परिणाम को सर्च करने में आपकी मदद करते हैं अतः वास्तविक आईपी ऐड्रेस जिस पर परिणाम सर्च किए गए हैं या तो इंटरनेट जिस वास्तविक सिस्टम पर यूज किया जा रहा है उसकी आईडेंटिफिकेशन  प्रोक्सी सर्वर मशीन हाइड  करती है!


4. अधिकतर इसका उपयोग कहां किया जाता है

प्रोक्सी सर्वर एक ऐसी उपयोगी और महत्वपूर्ण मशीन है जिसका उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियां संस्थान एवं सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन करते हैं सभी सुरक्षा एजेंसी साइबर सिक्योरिटी एवं मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स सभी इस मशीन को डाटा के प्रोटेक्शन के लिए  उपयोग करते हैं यह सभी संस्थानों कार्यालयों और कंपनियों में उपयोग किए जाने वाले सभी कंप्यूटर्स  प्रोक्सी सर्वर की मशीन से जुड़े हुए होते हैं जिन को नुकसान पहुंचा पाना उनका डाटा हैक करना या फिर किसी तरीके से की छेड़छाड़ उनके सिस्टम के साथ छेड़छाड़ कर पाना एक हैकर के लिए बहुत बड़ी चुनौती हो सकती है